संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#The_Bhar_Tribe _act

चित्र
 #TheKashmirFiles  vs  #The_Bhar_Tribe_act  अब बात करते है #The_Bhar_Tribe_act की कहानी पर ।। यह बात है 1860-1865 की जब अंग्रेजी हुकूमत ने अपने परचम पूरे भारतवर्ष पर लहरा दिया था और वहाँ की जमीन-जायदाद पर कब्जा जमा रहे थे । तब इनको कोई रोक रहा था तो केवल #भर_राजपूत(वर्तमान #राजभर_क्षत्रिय) इतना ही नही मित्रो इन अंग्रेजो का साथ कुछ जयचंदो ने दिया जो आज जमींदार बने बैठे है । लेकिन #भर_राजपूतो अपने मान-सम्मान व स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नही किया ।  ब्रिटिश हुकूमत ये जान चूकी थी कि इनको(भर_राजपूतो) को अपने बस में करना लोहे का चना चबाने के बराबर है तो  अंग्रेजी हुकूमत ने वर्ष 1871 में एक नया कानून बनाया  #क्रिमिनल_ट्राइब्स_एक्ट को लागू किया  इस कानून के दायरे में लगभग 500 जातियों व जनजातियो को लाया गया । ब्रिटिश हुकूमत के दौरान बहुत सारी ऐसी लड़ाकू जातियाँ थीं जिन्हें #क्रिमिनल_ट्राइब्स यानी #आपराधिक_जाति_जनजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया था उसमें #भर_राजपूतो का नाम सर्वोपरि था । वस्तुतः इस अधिनियम के ज़रिये ब्रिटिश पुलिस को इन #भर_राजपूतो को गिरफ्त...