#Rajbhar_Kashtriya #Rajbharbrand
#राजभर_क्षत्रिय 🚩🚩🚩 के अंधकारमय इतिहास को कुछ दोगले टाइप के #क्षत्रिय जो विदेशी म्लेक्षो के गुलाम, चाटुकार, लालची, और देश के गद्दारों ने इन वीर धर्म रक्षक, संस्कृत और सभ्यता के रक्षक ,भारत रक्षक ,#भारशिव_भर_क्षत्रियों के #गौरवशाली इतिहास को हमेशा कुचलने की कोशिश की, क्या हैं #भारशिव #भर/#राजभर_क्षत्रियों का इतिहास। ईशा पूर्व जब अपने अंतिम समय और ईसवी की शुरूवात जब #कुषाण शकों का अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच गया तब भारशिव भर क्षत्रियों ने अपने इष्ट #शिव जी की शपथ ग्रहण करते हुए कुषाण शकों के अत्याचार का अंत करने का भार अपने कंधों पर 💪💪 वहन किया , उनका अंत किया और धर्म संस्कृति की रक्षा की, #भारशिव कहलाए ऐसे वीरों को धरती कैसे भूल सकती थीं। जब #मोहम्मद गजनी ,सैय्यद सालार जैसे लुटेरों का आतंक हमारे देश में फिर हावी हो गया तब एक बार फिर #भारशिव #भर/राजभर क्षत्रियों ने जो भारत के अधिकांश भाग पर शासन कर रहे थे उनके खिलाफ बगावत छेड़ दी और अंत में भारशिव भर/राजभर क्षत्रिय महाराजा #सुहेलदेव_राजभर उ...