#महाशिवरात्रि🔱 पर विशेष 🚩🚩
👉#महाशिवरात्रि🔱 पर विशेष लेख ✍✍✍ आज है महाशिवरात्रि,हजारो वर्ष पहले #राजभर_क्षत्रियो ने महादेव को प्रसन्न करने के लिये अपने कंधे पर शिवलिंग धारण करके माँ #भागीरथी के पावन जल से #रुद्राभिषेक किया था तत्पश्चात महादेव प्रसन्न होकर सभी #राजभर_क्षत्रियो को #भारशिव🔱 की उपाधि दी "सभी देशवाशियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं👏👏👏नाग जाति भगवान शंकर जी की महान पूजक थी, हे! भारशिव नागवंशी आर्य पुत्रों अपनें आपको जानों और पहचानों आप कौंन हैं, आपके पूर्वज क्या थे आपकी वीरता और आपकी महानता को भगवान शिव जी के साथ-साथ सभी इतिहासकारों नें अपनी लेखनी से आपके स्वर्णिम इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में विश्व पटल पर रखा है, नमन् है उन इतिहासकारों को जिन्होनें आपकी वीरता और आपकी महानता का गुणगान और आपकी यश कीर्ति का द्वीप पूरी दुनियाँ में प्रज्वलित किए हैं, भारभूतेष का अर्थ स्पष्ट करें तो भूत का अर्थ प्राणी अथवा जाति है, भारभूतेष का पूर्ण अर्थ भार जाति का ईश्वर शिव हैं, भारभूतेष शब्द भार जाति एवं शिव का घनिष्ठ सम्बंध दर्शाता है,"राजवंशानाम् भारशिवानाम्" माँ भगवती पार्...